विशिष्ट व्यक्ति व वरिष्ठ अधिकारियों के सुरक्षा ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों का बैठक किया गया।

0

 

रिपोर्टर सादाब अंसारी

बलरामपुर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के निर्देशनुसार इकाई में विशिष्ट व्यक्ति व वरिष्ठ अधिकारियों के सुरक्षा ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों का दिनांक 07-04-25 को एक दिवस कार्यशाला व रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन रक्षित केंद्र बलरामपुर में किया गया। उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आर्मरर टी नरेश, दयानंद, व संजीव भगत के द्वारा सर्विस राइफल एक-47 तथा पिस्टल के संबंध में डेमो देकर रायफल को खोलना जोड़ना करवाकर पूर्ण जानकारी दी गई। हथियारों के रखरखाव साफ सफाई तथा उसमें आने वाले रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बाद रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा विशिष्ट व्यक्तियों व वरिष्ठ अधिकारियों के सुरक्षा के दौरान की जाने वाली कार्यवाही की बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गलतियों को बताया गया।

सभी जवानों को उत्तम व्यवहार और सतर्कता से ड्यूटी करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत करने बताया गया ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment