शिक्षा ही सफलता की पहली कुंजी के साथ व्यक्तिगत, सामाजिक विकास की आधारशिला:- विकास राजु नायक
सोनादई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित शत प्रतिशत रहा परिणाम*
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत संकुल लोहत्तर के प्राथमिक शाला सोनादई में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं कक्षा पाँचवी की विद्यार्थियों का ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री विकास राजु नायक सभापति संचार एवं संकर्म जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल प्यारेलाल दीवान ने की| जिसमें रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जिसमें कक्षा पहली मिकांक्षी दीवान, चोवम नेताम, क्रिश पवार ए ग्रेड कक्षा दूसरी योगराज दीवान, तनीषा देहारी ए प्लस ग्रेड कक्षा तीसरी दुर्गेश मांझी ए ग्रेड कक्षा चौथी सच्चेद्र दीवान, साहिल राना, दिशा दीवान, आयुषी देहारी बी प्लस एवं पूर्वीता देहारी ए ग्रेड में उत्तीर्ण होकर शाला का नाम रोशन
किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री नायक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि - मैंने भी इसी स्कूल से पहली से पाँचवी तक की पढ़ाई की है और आज आप सभी गांववालों के आशीर्वाद से अतिथि बनकर आप सबके के सामने खड़ा हुआ हुँ | यह मै कभी सोचा नहीं था लेकिन मुझे बचपन में सुश्री हत्गियां मैडम जी, एवं रघुनाथ ताराम जी एवं स्व. मेरे पिताजी की दूरदृस्टि सोच से यह सब संभव हो पाया| और लगातार यहाँ के शिक्षक कठिन परिश्रम करते आये है और इस ग्राम का नाम रोशन कर रहे है जिसके लिए समस्त शिक्षकों कों धन्यवाद देता हुँ | साथ ही शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है; यह जीवन को समझने, समस्याओं को हल करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की कला है। यह एक सतत प्रक्रिया है जो न केवल तकनीकी कौशल और ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा देती है। शिक्षा हमें यह सिखाती है कि हम क्या जानते हैं और कैसे सोचते हैं, जिससे हम अपने और समाज के भविष्य को आकार दे सकें। इसका उद्देश्य केवल एक अच्छी नौकरी पाना नहीं, बल्कि जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाना भी है। शिक्षा न केवल ज्ञान देती है बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और नई चीज़ें सीखने की जिज्ञासा भी बढ़ाती है। शिक्षा हमें अपने हक के लिए आवाज उठाने और समाज में बदलाव लाने की ताकत देती है और हमें सशक्त बनाती है ।
शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास की आधारशिला है। यह व्यक्तियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने और अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों से सशक्त बनाती है। छात्रों के लिए, शिक्षा बौद्धिक विकास, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक साधन है। यह आत्मविश्वास का निर्माण करती है, नैतिक मूल्यों का पोषण करती है और उन्हें भविष्य के करियर के लिए तैयार करती है। व्यक्तिगत विकास से परे, शिक्षा समानता को बढ़ावा देती है, गरीबी को कम करती है और एक सूचित और कुशल कार्यबल बनाकर राष्ट्रीय प्रगति में योगदान देती है यह एक आजीवन यात्रा है जो चरित्र को आकार देती है| समाज में शिक्षा का महत्व निर्विवाद है यह एक ऐसी आवश्यकता है जो हमें व्यक्तियों के रूप में विकसित होने और बेहतर नागरिक बनने में मदद करती है। यह एक महत्वपूर्ण उपकरण भी है जो हमें नए कौशल और ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। शिक्षा जीवन में सफलता की पहली कुंजी है।
साथ ही विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित ग्राम पटेल श्री उपसरपंच गोविन्द दीवान, प्यारेलाल दीवान, शिवनाथ दीवान अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, नंदकुमार देहारी, बिसाहू राम चूरपाल जी वार्डपंच रुपेश दीवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया | कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पालकगण कदम दीवान, सम्मेलाल दीवान, हिरा दीवान, राजेश्वरी देहारी, कंचन दीवान, मन्नू दीवान अहिल्या दीवान, धरम ठाकुर, लोमश नेताम सहित प्राथमिक शाला सोनादई के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयक श्री अस्सी राम कोरेटी जी एवं सहायक शिक्षक नरेश गावड़े जी एवं ग्रामवासी शामिल रहे |
0 Comments
Post a Comment