सरस्वती शिशु मन्दिर संबलपुर में परीक्षा परिणाम किया गया घोषित
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में आज 29 अप्रैल 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता रावटे सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुश्री नलिनी प्रभा बाजपेयी अध्यक्ष श्री सरस्वती शिक्षा समिति संबलपुर विशेष अतिथि श्रीमती गिरजा देवी साहू जनपद सदस्य श्री सोमदेव जी नायक विभाग प्रमुख कांकेर विभाग श्री पारसमल जी बोथरा व्यवस्थापक, श्री सुनील भंसाली पूर्व व्यवस्थापक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ॐ एवं भारतमाता छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय के प्राचार्य श्री खिलावन सिंह साहू द्वारा किया गया, परीक्षा परिणाम कक्षा अरुण प्रियांशी चालकी प्रथम, गीतांशु कोसमा द्वितीय, दिक्षांश देवांगन तृतीय, कक्षा उदय थास्विका प्रथम, खुशबु द्वितीय, लक्षिता देहारी तृतीय, हिमेश कोठारी तृतीय, कक्षा प्रथम खेमांशी प्रथम, क्षिप्रांश बाजपेयी द्वितीय, लोकमान्य तृतीय, कक्षा द्वितीय नताशा एवं रचना प्रथम, सुहानी द्वितीय, अर्चना तृतीय, कक्षा तृतीय सुक्षित प्रथम, निखिल द्वितीय, फाल्गुनी तृतीय, कक्षा चतुर्थ नांनशी प्रथम, यामी द्वितीय, त्रिस्या तृतीय, कक्षा पंचम वैष्णवी एवं लक्ष्य प्रथम, हार्दिक द्वितीय, लक्की तृतीय, कक्षा षष्ठ लक्ष्य प्रथम, दक्ष द्वितीय, आहिल तृतीय, कक्षा सप्तम मानवी प्रथम, लेखिका द्वितीय, मयंक, तृतीय कक्षा अष्टम पोषिका प्रथम, नरगिस द्वितीय, थानेश्वरी तृतीय, कक्षा नवम ललेश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, गुंजन तृतीय स्थान प्राप्त किए है जिन्हें पुरस्कार सुश्री नलिनी प्रभा बाजपेयी, श्री पारसमल जी बोथरा, श्री मिथलेश चांडक डॉ कुसुम ठाकुर आयुर्वेदिक औषधी अधिकारी संबलपुर के सौजन्य से सपुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति अनिता रावटे ने उदबोधन में परिश्रम मेहनत निष्टा से आगे बढ़ने के लिए सबको प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य श्री गिरधारीलाल कोमरे, श्री चुन्नीलाल खोबरागड़े, श्री सिओम यदु, श्री करण वर्मा, श्री परीक्षित यदु और दीदियां श्रीमती सुरेखा, लांजेवार, श्रीमती कविता साहू, श्रीमती सविता कुलदीप, श्रीमती हेमलता खोबरागड़े, श्रीमती दुर्गा यदु, श्रीमती चंद्रकला जैन, श्रीमती रितु
यादव सुश्री मनीषा आमले एवं अभिभावक अन्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment