काम कर वापस लौट रहे ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

0

 *रिपोर्टर सादाब अंसारी बलरामपुर से* 

*अपराध क्रमांक 09/2025*

*धारा-296,351(2),115(2),3(5) बीएनएस एवं 3 (2) (V) क एससी/एसटी*

*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.02.2025 को प्रार्थी संजय सिंह पिता रामसागर सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन नवाडीह थाना त्रिकुण्डा के द्वारा थाना त्रिकुंडा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चचेरा भाई आहत संतोष सिंह पिता बालगोविद उम्र 32 वर्ष निवासी नवाडीह जो चौकीदार शीतल देवांगन के घर काम करने गया था काम करने के बाद रात करीब 10 बजे गांव के सुरेश के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते चंदवा घुटरा के पास दशरथ पाल, पप्पू पाल, रामसकल पाल मिले और बोले कि चलो तुमको थाना में बुलावा है कहकर चंदुआ घुटरा के ऊपर रोड किनारे ले जाकर आरोपीगण इसके दोनों हाथ को पकड़कर डण्डा व हाथ-मुक्का से मारपीट किए हैं।* 


*प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना त्रिकुंडा में अपराध क्रमांक 09/2025 धारा-296,351(2), 115(2),3(5) बीएनएस एवं 3 (2) (V) क एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपीगण लगातार अपने सकुनत से फरार थे जिनका लगातार पता तलाश किया जा रहा था। आज  दिनांक 02/05/2025 को आरोपीगण 1. दशरथ पाल पिता महेन्द्र पाल उम्र 30 वर्ष, 2. रामसकल पाल पिता महेन्द्र पाल उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी त्रिकुण्डा थाना त्रिकुण्डा एवं 3. रविन्द्र पाल उर्फ पप्पू पिता शिव कुमार पाल उम्र 22 वर्ष साकिन नवाडीह थाना त्रिकुण्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment