पैराडाइज स्कूल में प्रारंभ हुआ समर कैम्प

0

 


डांस

कांकेर:- पैराडाइज स्कूल में प्रारंभ हुआ समर कैम्प

डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट,पब्लिक स्पीकिंग, रोबोटिक्स  आदि का प्रशिक्षण

 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 मई।

पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल इमलीपारा कांकेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के कलात्मक एवं रचनात्मक विकास के लिये समर कैम्प का आयोजन 1 मई से किया गया है। जिसमें प्रथम दिवस में लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया।

समर कैम्प के प्रथम दिवस का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ, योग एवं ध्यान से प्रांरभ हुआ संगीत शिक्षक मृणाल पाण्डे के द्वारा बच्चों के साथ प्रार्थना गीत गाकर वातावरण को आनंदमय बनाया। इसके पश्चात प्रीति झा द्वारा सभी बच्चों के लिये एक्टिविटी द्वारा स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमे  बच्चों ने अंग्रेजी में बातचीत की कौशलता को विकसित किया।

इसके पश्चात बच्चों ने अलग - अलग ग्रुप में होकर अपूर्वा ठाकुर एवं रिया सोनी के डांस प्रशिक्षण तथा मृणाल पाण्डे द्वारा संगीत एवं गायन तथा हारमोनियम, केसियो, आक्टोपैड एवं तबला का प्रशिक्षण प्राप्त किया इसके अलावा बच्चों को बेसिक कम्प्यूटर, रोबोटिक्स एवं कोडिंग के बारे में बताया गया तथा कर्सिव राइटिंग कैलिग्राफी के लिये प्रेरित किया गया।


1 मई से 21 मई, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलने वाले इस समर कैम्प में सुप्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा डांस म्यूजिक, मार्शल आर्ट ,पब्लिक स्पीकिंग, कोडिंग एवं रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, वैदिक मैथ्स आदि कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। नये प्रतिभागी 4 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 

ग्रीष्मकालीन अवकाश में समय का सदुपयोग करते हुये बच्चों को कलात्मक एवं रचनात्मक कार्य में जोडे़ रखने हेतु चलने वाले समर कैम्प के आयोजन में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, कोऑर्डिनेटर पूनमजीत कौर, शिक्षक अनिल ढाके, अवतार सिंह, सुखदेव सरकार,रिया सोनी ,रामेश्वरी साहू,यमुना बेलोधिया, निशा जायसवाल, अपूर्वा ठाकुर,दीपांजलि गोगोई, आदित्य रजक आदि शिक्षकों का अथक परिश्रम एवं महत्वपूर्ण  योगदान रहेगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment