_'जन सहयोग' द्वारा 156वीं लावारिस लाश की अंत्येष्टि
काँकेर । शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा आज अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में 156 वीं लावारिस लाश की अंत्येष्टि विधि विधान से की गई। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड में एक 40-45 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, जिसे किसी ने नहीं पहचाना और लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस थाने से गश्ती पार्टी ने आकर ,लाश उठाकर जिला अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसे सुरक्षित रूप से मर्चुरी में रखा गया ।
जब बहुत अधिक पता- साजी करने के बावजूद मृतक के किसी भी परिजन अथवा पहचान वाले का पता नहीं चला तब थाना प्रभारी द्वारा निर्णय लेकर लाश के कफन दफन के कार्य हेतु "जन सहयोग" समाजसेवी संस्था से पत्र लिखकर निवेदन किया गया, जिसे मानवीयता के नाते स्वीकार करते हुए संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संस्थागत साथी सहयोगी एवं पुलिस बल के साथ मृतक की लाश का क्रियाकर्म दूध नदी के किनारे विधि विधान से कर दिया। उल्लेखनीय है कि जनसहयोग संस्था अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य आए दिन करती ही रहती है, जिनमें प्राथमिकता लावारिस लाशों की अंत्येष्टि की रहती है। अब तक इस संस्था द्वारा 156 अज्ञात शवों की अंत्येष्टि की जा चुकी है, जिसके लिए संस्था का नाम देश प्रदेश में रोशन हो चुका है तथा अनेक महत्वपूर्ण पुरस्कारों / सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। आज के पुण्यकार्य में संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा सागर देव, सागर गोस्वामी, हवलदार ओम प्रकाश कृषान आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया है। जिसकी प्रशंसा सारे शहर में की जा रही है।
0 Comments
Post a Comment