आदीप शर्मा बने सर्व ब्राह्मण समाज ,युवा मंच के जिला अध्यक्ष

0

वर्त्तमान समय की मांग है की सभी सनातनियो को जागरूग एवं अपने समाज कर्त्तव्य के प्रति सजग एवं सक्रिय रहने की विशेष जरुरत है 

प्रत्येक समाज की जरुरत है की समाज संगठित रहे एक सूत्र में रहे बच्चे युवा महिला पुरुष बुजुर्ग प्रत्येक वर्ग का आपस में ताल मेल रहे ये अत्यंत आवश्यक है 

इनसभी बातों पर विचार करके सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान श्री ललीत  मिश्रा जी का कांकेर आगमन हुआ था, अपने प्रवास के दौरान उन्होंने उक्त बातें बताई एवं कांकेर जिला सर्व ब्राह्मण समाज युवा  प्रकोष्ठ की घोषणा करते हुए श्री आदीप शर्मा (मिंटू ) को कांकेर जिला सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच , जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया , साथ ही पूर्व में कांकेर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री सौरभ मणि मिश्रा जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया एवं उत्तरप्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनुप शर्मा जी को छत्तीसगढ़  प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया  I मिश्रा जी ने बताया की कांकेर में आदीप शर्मा हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेते आये हैं उनकी उक्त भूमिका को देखते हुए उन्हें युवा मंच के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई हैँ,,,,,, आदीप के दादा जी स्व.पंडित श्री पवन कुमार शर्मा जी भी हमेशा से समाज के प्रति समर्पित रहे है वें लंबे समय तक कांकेर सरयूपारिण ब्राह्मण सामाज के अध्यक्ष,संरक्षक तथा छत्तीसगढ़ ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों में रहें,,,,उनके योगदान को देखते हुए उन्हें महासंघ के द्वारा विप्र गौरव अलंकरण से भी सम्मानित किया गया था,,,,,उनके कार्यकाल में समाज के हित में अनेक उल्लेखनीय निर्णय लिए गए थे, सामाज के साथ साथ प्रत्येक वर्ग के लोगो को हमेशा साथ में लेकर एवं विभिन्न्न सामाजिक संगठनो में हमेशा सक्रिय रहे जिनके कार्यों से प्रभावित होकर श्री आदीप भी सामाजिक धार्मिक कार्यों में सक्रीय रूप से हमेशा लगे रहते है,,,, इसलिए सभी ने कांकेर जिला हेतु आदीप शर्मा (मिंटू ) का नाम सुझाव के रूप में मिश्रा जी को दिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने आदीप शर्मा मिंटू को सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है,इस  अवसर पर प्रमुख रूप से श्री ललित मिश्रा जी , श्री सौरभ मणि मिश्रा जी , श्री अनूप शर्मा जी ,श्री अंकित तिवारी जी , श्री अनुवंश शर्मा जी के अलावा सर्व ब्राह्मण समाज के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे l

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment