भानुप्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीज के साथ खिलवाड़
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर का हाल बेहाल है ।स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर एवं बहुत ताम-झाम के साथ खोले गए हमार लैब में खून जांच करने वाला किट ही नहीं है। जिससे मरीज खून जांच कराने हेतु प्राइवेट लैब के भरोसे हो गए हैं। और मरीज का आर्थिक शोषण हो रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर एवं हमार लैब भानुप्रतापपुर में खून जांच कीट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व )भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सोपा गया ।एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर से दूरभाष पर चर्चा किया गया ।शिवसेना स्वास्थ्य विभाग से प्रश्न करती है कि शासन से प्राप्त होने वाले पैसे एवं जीवनदीप समिति से प्राप्त लाखों रुपए कहा जाते हैं ।जब सरकारी अस्पताल में मरीज के खून जांच करने की किट भी नहीं है ।और कई दिनों तक यह व्यवस्था नहीं हो पा रही है। और मरीज आज प्राइवेट लैब और भगवान के भरोसे हो गए हैं। शिवसेना पुनः स्वास्थ्य विभाग से मांग करती है कि अभिलंब भानुप्रतापपुर
शासकीय चिकित्सालय एवं हमार लैब में खून जांच करने की किट उपलब्ध कराई जाए।
0 Comments
Post a Comment