पैराडाइज स्कूल में समर कैंप का भव्य समापन समारोह आयोजित... छात्रों ने दिखाया कला, संस्कृति और तकनीक का अद्भुत संगम
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई स्कूल में 1 मई से प्रारंभ हुआ 20 दिवसीय क्रिएटिव समर कैंप 20 मई को भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजीवलोचन सिंह, जनसेवी समाज संस्था अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, एवं संस्था के कार्यकर्ता संजय कुजाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और सरस्वती वंदना से हुई।
समर कैंप में प्रतिभागियों द्वारा योगा, जुम्बा, म्यूजिक, डांस, रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, और माइक्रो मैथ्स जैसी विविध गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। समारोह में योगा गीत पर प्रस्तुति देकर बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों का सुंदर प्रदर्शन किया। स्पोकन इंग्लिश सेशन में बच्चों ने आत्मविश्वास से अंग्रेजी में संवाद प्रस्तुत किए।
डांस सेशन में दिशा साव, यशस्वी पोरते, देवांशी यादव सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं संगीत सत्र में मुकुंद नाविक, वैभवी मिनपाल, अनुभव कौशिक, दीक्षांत साहू सहित अन्य ने वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि से समां बांधा। मृणाल पांडे द्वारा संगीत और गायन का प्रशिक्षण दिया गया।
आर्ट एंड क्राफ्ट सत्र में बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। शिक्षिका निशा जायसवाल ने कैनवा डिजाइन का प्रशिक्षण दिया। माइक्रो मैथ्स के बारे में तीरथ साहू और सुकदेव सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जूनियर ग्रुप के छात्रों ने भी आत्मविश्वास के साथ मंच पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्राचार्य रश्मि रजक एवं उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी के मार्गदर्शन तथा शिक्षकों की टीम — प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, दीपांजली गोगोई, अवतार सिंह, अनिल ढाके, प्रतीक ठाकुर, रीया सोनी, अभिनव सिंह आदि — के सहयोग से समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच संचालन अपूर्वा ठाकुर ने किया।
पैराडाइज स्कूल हर वर्ष समर कैंप के माध्यम से छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए उपयोगी बनाता है।
0 Comments
Post a Comment