बिजली विभाग की घोर लापरवाही,नागरिकों की सुरक्षा को खतरा,जवाब देही तय हो, संबलपुर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
*भानुप्रतापपुर*
संबलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं।
सबसे चिंता की बात यह है ,कि वार्ड क्रमांक 12 में मेन रोड स्थित ट्रासंफार्मर के नीचे लगे बिजली बाक्स खुला हुआ है। इस तरह की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि पहले भी इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया ,यह सवाल उठता है कि आखिरकार कब तक बिजली विभाग इस तरह की लापरवाही करता रहेगा। नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें जनता की मांग है, कि संबंधित अधिकारियों से जवाब लिया जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएं।
0 Comments
Post a Comment