कुसमी के प्रभारी सीईओ को मूल पद पर भेजनें कमिश्नर ने कलेक्टर को जारी किया पत्र

0

 


सादाब अंसारी 

कुसमी, 22 मई। बलरामपुर जिला के कुसमी जनपद पंचायत में तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर पशु चिकित्सा सहायक शाल्ज्ञय अधिकारी करीब दो वर्षों से प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बन कुंडी मारकर बैठें हुवे हैं. उंची पहोच व कमीशन खोरी के कारण कुसमी जनपद पंचायत में फूलफ्लेस सीईओ का पदस्थापना नहीं किए जाने से यहां के शासकीय राशि का दुरूपयोग चरम सीमा पर हैं तथा विकास कार्यों का बुरा हाल हैं.


ज्ञात हो की 2 मई 2025 को अधिवक्ता सह आरटीआई एक्टिविस डीके सोनी ने शासन के नियमों का हवाला देते हुवे डॉ अभिषेक पाण्डेय पशु चिकित्सक एवं वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को उनके मूल पद पर पशु चिकित्सक विभाग में भेजने हेतु आवेदन पत्र सरगुजा कमिश्नर अंबिकापुर को लिखा था. इस आवेदन पर अमल करते हुवे कार्यालय आयुक्त, सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर द्वारा कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को ज्ञापन पत्र क्रमांक / 1675/08/स्थापना/न.क- / 2025, आवेदन प्रस्तुत दिनांक के करीब एक महीने बाद जारी किया गया हैं। 



कमिश्नर सरगुजा संभाग द्वारा जारी पत्र में कलेक्टर बलरामपुर को डॉ अभिषेक पाण्डेय, पशु चिकित्सक एवं वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को उनके मूल पद पर भेजने संदर्भित अवगत कराते हुवे पत्र में उल्लेख किया गया हैं की डी.के. सोनी अधिवक्ता एवं आर.टी.आई. एक्टिविस नावापारा अम्बिकापुर द्वारा विषयांकित के संबंध में आवेदन पत्र दिनांक 02.05.2025 कर छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के पत्र दिनांक 11.04.2025 में दिये गए निर्देशानुसार डॉ० अभिषेक पाण्डेय पशु चिकित्सक एवं वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को उनके मूल विभाग में स्थानांतरित करने का निवेदन किया गया है।


अतएव छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के पत्र दिनांक 11.04.2025 में दिये गए निर्देशानुसार आवेदन पत्र मूलतः आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है।


अब - तक पद पर आशिन हैं प्रभारी सीईओ..


नियम विरुद्ध तरीके से उक्त पद पर प्रशासनिक व वित्तीय प्रभार दिए जाने के बाद आमजनों में यह चर्चा थीं की जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शाल्ज्ञय अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार कुछ महीनों के लिए दिया गया हैं. लंबे समय तक उक्त प्रभारी सीईओ को कुसमी के जनपद पंचायत में कार्यों व व्यवहारों को लेकर अब यह चर्चा हो रही हैं की राजनितिक सुख व प्रशासनिक चापलूसी के कारण करीब दो वर्षों से यहां के सीईओ की कुर्सी का प्रभार पशु चिकित्सक को दिया गया हैं। जबकी मूल पद पर भेजें जाने पत्र भी जारी की जा चुकी हैं। वहीं शासकीय राशियों का बंदरबाट चरम सीमा पर चल रहा हैं. सभी मदों के राशि आहरण की जाँच होनी चाहिए।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment