स्नाकोत्तर विषयों मे वृद्धि व लाइब्रेरी कि मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले
चारामा - छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री व कांकेर प्रभारी मंत्री अरुण साव के कांकेर दौरे के दौरान देवेन्द्र सिन्हा महासचिव युवा प्रकोष्ठ डडसेना कलार समाज बस्तर संभाग के द्वारा नगर चारामा के ग्राम जैसाकर्रा मे संचालित एक मात्र शासकीय गैद सिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा मे एमएससी गणित, एमएससी रसायन, एमएससी जंतुविज्ञान, एमए हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल समेत अन्य विषयों पर स्नाकोत्तर प्रारम्भ करने व पीजी दर्जा देने, इंडोर स्टेडियम व सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए मांग पत्र दिया साथ ही कहा कि चारामा क्षेत्र मे एक मात्र महाविद्यालय है जिसमे विभिन्न दुरस्त अंचलो के छात्र पढ़ाई के लिए आते है जिनको अपनी उच्च शिक्षा के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता है और आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से अपनी पढ़ाई रोकनी पड़ जाती है इन बातों को गंभीरता से लेते मांगो पर विचार करते हुए जल्द ही युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि मिलने का आश्वासन दिया। युवाओं को बहुत आशा है कि हमारा मांग पूरा होने से कॉलेज में स्नाकोत्तर सम्बंधित विषय जुड़ेगा साथ ही लाइब्रेरी और इनडोर स्टेडियम निर्माण स्वीकृति भी होगा।
0 Comments
Post a Comment