जन सहयोग" की समाज- सेवा अब गांव की ओर,
काँकेर । समाज सेवी संगठन "जन सहयोग" अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए शहर के आसपास के गांवों में भी समाज सेवा प्रारंभ कर रही है।इसी सिलसिले में आज सुबह 6:30 से 9:30 तक यहां से 12 किलोमीटर दूर ग्राम ढेकुना में जन सहयोग के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में ग्राम के तालाब तथा आसपास जमकर सफ़ाई अभियान चलाया । जिसमें ग्राम- वासियों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग दिया।
इसके अलावा जल संरक्षण महा अभियान जो कि एक सरकारी कार्यक्रम है, इसमें भी "जन सहयोग" ने अपना योगदान किया। लोगों को स्वच्छता और पानी बचाने की शपथ भी दिलाई गई। जल- संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सदस्य सुश्री शिल्पा साहू, ग्राम सरपंच श्रीमती कंचन लता सलाम, ग्राम सचिव पूर्व सैनिक श्री टी के जैन ,उप सरपंच गिरधारी साहू और पंचगण चंद्रकांत नरेटी, प्रभु कुंजम ,मधुसूदन मंडावी, श्रीमती सीमा, मथुरा, विनीता, अमृता, चोमेश्वरी ,ग्रामीण अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, रोहित सिंह ,ईश्वर साहू रोहन सिन्हा, नीलू ,महेश साहू, मन्नूराम जुर्री ,रामस्वरूप साहू, राजेश्वर यादव, दिनेश सलाम, खमन कावडे ,राधे कश्यप, टीनू नरेटी और सभी ग्रामीण सदस्य उपस्थित रहे। "जन सहयोग" समाजसेवी संगठन की ओर से अजय पप्पू मोटवानी अध्यक्ष, राजकुमार फब्याणी,डॉक्टर श्याम देव आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आज के इस स्वच्छता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न होते देख कर ग्रामीण लोगों में अत्यंत प्रसन्नता देखी गई। लोगों ने जन सहयोग संगठन के ग्रामीण क्षेत्र में कार्य विस्तार का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि हमारा काम ही समाज सेवा का है । जहां भी हमें प्रेम- पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा, हम लोग सहर्ष आकर अपना कर्तव्य पूर्ण करेंगे।
0 Comments
Post a Comment