संबलपुर ग्राम पंचायत द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमें भारत माता कि जय
*व आतंकवाद मुर्दाबाद के गुंजे नारे*
*लोकेशन भानुप्रतापपुर*
*रिपोर्टर संतोष बाजपेयी*
*भानुप्रतापपुर*
भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के सम्मान में पूरे छत्तीसगढ़ में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी संदर्भ में आज धर्मानगरी संबलपुर ग्राम पंचायत के द्वारा भी कल संध्या 6:00 बजे के करीब प्रभु श्री राम चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे,जो गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिद्ध श्री गणेश स्वामी मंदिर प्रांगण पहुंची। जिसमें
रास्ते भर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, जैसे नारों से पुरा धर्मनगरी संबलपुर गुंजायमान रहा। आप सभी को ज्ञात हो,कि पिछले दिनों आतंकियों द्वारा 27 भारतीयों की नृशंस हत्या उनके धर्म के आधार पर किया गया था, जिसके जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों एवं करीबन 100 से ऊपर आतंकियों को मार गिराया था।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच श्रीमती अनिता रावटे, जनपद सदस्य श्रीमती गिरिजा देवी साहू, ग्राम पंचायत संबलपुर के उपसरपंच गौरव चोपड़ा,
पंचायत सचिव बरनसिंह अंचला, भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष डिकेश खापर्डे, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद जैन, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक संतोष बाजपेयी,बुथ क्रमांक 76 के अध्यक्ष बिकेन साहू, भाजपा कार्यकर्ता कमलेश गावड़े ,राजीव श्रीवास,रवि ठाकुर, डाक्टर बाला,सागर शर्मा, प्रवेश गुप्ता, द्वारिका सिंह ठाकुर, तिलक फाफमरिया, प्रदीप वर्मा, रमेश ठाकुर,राजू मानिकपुरी,अशोक सोनी,व सभी वार्ड पंच, मितानिन बहनें एवं गांव के सैकड़ों गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अंत में सभी लोगों का ग्राम पंचायत संबलपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
0 Comments
Post a Comment