पैराडाइज स्कूल में चल रहा है सफलतापूर्वक समर कैंप,बच्चों को मिल रहा बहुआयामी प्रशिक्षण

0

 


कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल इमलीपारा कांकेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई से 20 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस समर कैंप में लगभग 50 प्रतिभागी विभिन्न स्कूलों से भाग लेकर डांस, म्यूजिक, योगा-मेडिटेशन, स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, रोबोटिक्स, केलीग्राफी, माइक्रो मैथ्स, वेब डिजाइनिंग व पोस्टर मेकिंग आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


प्रशिक्षण सत्रों का संचालन विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। आर्ट एंड क्राफ्ट का मार्गदर्शन दीपांजली गोगोई व अपूर्वा ठाकुर, डांस क्लास रीया सोनी एवं तुलसी निषाद, टेलीग्राफी व न्यू साइंस एक्सपेरिमेंट अनिल कुमार ढाके, योगा व मेडिटेशन रामेश्वरी साहू एवं अवतार सिंह, जुम्बा यमुना बिलोधिया व संतोष ठाकुर, स्पोकन इंग्लिश प्रीति झा व रजक सर, संगीत शिक्षण मृणाल पाण्डे, रोबोटिक्स व ए.आई. अभिनव सिंह व प्रतीक सिंह ठाकुर, माइक्रो मैथ्स तीरथ साहू व सुकदेव सरकार तथा कम्प्यूटर व वेब डिजाइनिंग निशा जयसवाल द्वारा दिया जा रहा है।


बच्चे प्रशिक्षण में आनंदपूर्वक भाग ले रहे हैं और विभिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का विकास कर रहे हैं।


समर कैंप में गौरव गंगा सागर, तजामुल कुरैशी, हेमांशी नेताम, नेहल नेताम, हार्दिक प्रजापति, मान्यता कश्यप, हुनैन खान, यशस्वी पोरते, अनुभव कौशिक, पायल पटेल, रूद्रप्रताप साहू, गरिमा वाल्दे, दिशा साव, एंजल साहसी, आव्या मिश्रा, रूद्र शर्मा, देवाशी यादव, शिवांशी तिवारी, आयुषी मधु, भावेश नेताम, परिता टैगोर समेत अनेक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए पैराडाइज स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहकर अपना होमवर्क, प्रोजेक्ट आदि कार्य भी घर पर रहकर स्वेच्छा से पूरा कर रहे हैं।

इस रचनात्मक पहल में प्राचार्य श्रीमती रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी तथा कोऑर्डिनेटर पूनम जीत कौर का विशेष मार्गदर्शन मिल रहा है।

गौरतलब है कि इस समर कैंप का समापन 20 मई को किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment