भाजपा का जल संरक्षण महाभियान
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल के अंतर्गत आने वाला
शक्ति केंद्र मुल्ला में जल संरक्षण महा अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम के महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा नारे बाजी कर रैली निकाल कर एवं तालाब की साफ सफाई कर इस अभियान को सफल बनाया गया उपस्थित अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल महामंत्री लक्ष्मण कुलदीप ने कहा जल की एक-एक बूंद का संरक्षण करना हम सब का महान कर्तव्य है इनको व्यर्थ बहने ना दें।
मथुरा मौहन नीराबाई कोमरे जमुना तेता वनिता तारम संगीता तारम राजीम बाई अनीता तारम एवं गांव समस्त महिलाएं उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment