हिंडालको के निजी आदित्य चिकित्सालय में मरीजों को सरकारी दवा दिए जाने पर आपत्ति, मचा हड़कंप... कलेक्टर ने कहा जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी। बलरामपुर जिला के हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के अधीनस्थ आदित्य चिकित्सालय में सरकारी दवा वितरण किए जाने के बाद मरीजों सहित स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुवे यहां के व्यवस्था पर सवाल खड़ा दिया हैं. जिसके बाद से सामरी सहित बलरामपुर जिला में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा हैं की एक मरीज अपने ईलाज के लिए आदित्य चिकित्सालय पहुचे हुवे थे. जिन्होंने नियम के साथ बकायदा पर्चा बनवाया जिसके बाद वहाँ पदस्थ हिंडालको के डॉ ने पर्चे में दवाई लिखा। पर्चा में डॉ द्वारा लिखी गई दवा आदित्य चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं थीं. मरीज को राहत देने के उद्देश्य से मेडिकल कैम्प में वितरण किए जाने वाली दवा दी गई. जिस दवा को मरीज ने प्राप्त करने के बाद देखा की यह सरकारी दवा हैं. और इस पर तुरंत आपत्ति जाता दी। इस मामले की जानकारी तहसीलदार सामरी शशिकांत दुबे को लगते ही उन्होंने तत्काल आदित्य चिकित्सालय पहुंचकर परिस्थितियों को देख कर उक्त मामलें पर कार्यवाही शुरू कर दिया हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को ईलाज के बाद सरकारी अस्पताल के लिए आईं दवाएं मिलने से अधिकारी भी चौंक गए।
दित्य चिकित्सालय पहुचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से डाक्टरो की टीम में डॉ राकेश ठाकुर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जाँच में जुट कर सरकारी दवाईयों का मिलान किया. जहाँ और भी सरकारी दवाईया मिली हैं. जिसे पहुंची टीम ने जप्ती कार्रवाई की हैं।
उक्त मामले में बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा रिपोर्ट आएगी,बात हुई है मेरी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं बलरामपुर जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा की विजय मिश्रा सीएसआर प्रमुख खान प्रभाग सामरी के द्वारा दिनांक 14.05.2025 को पत्र के माध्यम से स्वयं उपस्थित होकर सामरी एवं कुसमी में स्वास्थ्य कैंप लगाने हेतु 14 प्रकार के लिखित रुप से दवाईयों की मांग की गई थी. उनके द्वारा लेख किया गया था कि उनके स्तर से दवाईयों की खरीदी हेतु निविदा में विलंब होने के कारण कुछ दवाईयों की स्वास्थ्य कैंप हेतु अति आवश्यकता है। सामाजिक हित एवं आने वाले मौसमी बिमारियों के रोकथाम हेतु दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य कैंप के लिए उपलब्धता के आधार पर 08 प्रकार की दवाई प्रदाय किया गया था। उक्त दवाईयां कैंप के अतिरिक्त हिंडाल्को के आदित्य चिकित्सालय सामरी में कैसे पहुंची जांच की जा रही है। स्वास्थ्य कैंप आयोजन पश्चात शेष दवाईयों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के स्टोर में वापस नहीं की गई।
हिंडालको के सीएसआर प्रमुख खान प्रभाग सामरी विजय मिश्रा ने कहा स्वस्थ शिविर ग्राम पंचायत सुरबेना के चंदादाडी गांव में प्रत्येक मंगलवार को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं ग्रामीण के उपचार के लिए किया जा रहा है,जिसके लिए कुछ मौसमी दवाओं की अनुपलब्धता और क्रय प्रक्रिया में विलंब की वजह से जिला अस्पताल बलरामपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लिखित आवेदन पर प्राप्त किया गया. जिसमें से कुछ शेष दवाओं को कंपनी के अस्पताल के स्टोर रुम में रखा गया था,. संबंधित बीमारी के मरीज के आने पर चिकित्सक के द्वारा जो दवा प्रदान करने के लिए आदेशित किया गया. वह दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी. उसके सेम कांबिनेशन की दवा शासन से प्राप्त दवाओं में उपलब्ध थी जिसे मरीज के त्वरित स्वस्थ लाभ के लिए दिया गया।
0 Comments
Post a Comment