कांकेर के बेटे कैलाश साहू को मिलेगा ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025.... साइबर सुरक्षा व समाज सेवा में अद्वितीय योगदान के लिए YSS Foundation करेगा सम्मानित
नई दिल्ली/कांकेर।
छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के छोटे से गांव हटका (चारामा पोस्ट कोटेला) से निकलकर देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले कैलाश साहू को ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें YSS Foundation द्वारा साइबर फॉरेन्सिक, साइबर जागरूकता और समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
15 साल की उम्र में गांव छोड़ा, बने देश के उभरते साइबर एक्सपर्ट
कैलाश साहू का जन्म एक किसान परिवार में हुआ। मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने गांव को अलविदा कहकर बड़े सपने के साथ शहर की ओर रुख किया। तमाम संघर्षों और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया और आज वे देश के उभरते साइबर फॉरेन्सिक एक्सपर्ट के रूप में पहचाने जाते हैं।
वे JKS Marketing Cyber of Technology Pvt. Ltd. के संस्थापक एवं सीईओ हैं और तकनीकी क्षेत्र के साथ-साथ समाज को साइबर अपराधों से जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अब तक अनेक लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाया है और साइबर जागरूकता के लिए देशभर में अभियान चलाया है।
15 अगस्त को होगा सम्मान समारोह
यह सम्मान समारोह 15 अगस्त 2025 को NDMC कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स, वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी, शिक्षाविद और देशभर से गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान कैलाश साहू को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और गोल्डन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
कैलाश साहू की यह उपलब्धि न केवल कांकेर जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
0 Comments
Post a Comment