28 जुलाई कों छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी का बैठक रायगढ़ के कैथोलिक भवन हॉल मे हुवा सम्पन्न, अक्टूबर माह मे होने वाला है न्याय हक संवैधानिक यात्रा रायपुर के तुता मैदान मे करेंगे मंत्रालय का घेराव
मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की दिनांक 28 जुलाई 2025 को संगठन से जुड़ें मुख्य सदस्यों के साथ रायगढ़ के कैथोलिक भवन मे बैठक का था आयोजन,जिसमे आने वाले अक्टूबर माह मे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ओर संगठन हजारो की भीड़ के साथ कुंछ करेगी, प्रदेश मे हो रहे संविधान के साथ खिलवाड़ संविधान का अपमान के खिलाफ करेगा छत्तीसगढ़ युवा मंच आंदोलन प्रदर्शन जिसकी त्यारी हेतू संगठन के संस्थापक भवानी व समस्त पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर आंदोलन को सफल बनाने की कर रहे त्यारी जिसके तारत्यम मे यह बैठक किया गया था आयोजित*
*भवानी ने बयान मे कहा है की छत्तीसगढ़ मे भाजपा की टिबल इंजन सरकार राज्य मे संविधान का परीपालन कराने मे है असफल या सरकार व प्रशासन स्वयं ही नहीं चाहते की संविधान का हो राज,राज्य मे चारो तरफ कानून व्यस्था का है बुरा हाल, खुले आम मार पिट, खुलेआम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते उक्त संगठन के सदस्य, संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकारो की हत्या किया जा रहा है, कुल मिलाकर संविधान को कुचलने का काम खुलेआम भाजपा शासित छत्तीसगढ़ की सरकार मे हो रही है और कोई नेता ऐसे कृत्यो पर सवाल नहीं कर रहा क्यूँ*
*भवानी ने कहा है की रायगढ़ मे विशेष मसीही मानने वाले लोग अपने ही घरों मे डर भय के माहौल मे जीवन यापन करने कों मजबूर आखिर क्यूँ, जबकि भारत देश एक लोकतंत्रीक देश है आजाद देश किन्तु यहाँ विशेष वर्ग कों मानने वाले लोग आजादी से ना जी पा रहे है ना संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारो कों प्राप्त कर पा रहे है, और जिन अधिकारियों कों संविधान का परिपालन कराना हो वे स्वयं ही ऐसे परिस्थिति मे दबाव पुर्वक दिखाई पड़ रहे है, ऐसे मे भाजपा सरकार कौन सा संविधान का सम्मान का बात करते है समझ से परे बहुत जल्द न्याय हक संविधान बचाओ आंदोलन रायगढ़ मे भी होगा हजारो की संख्या मे जिला प्रशासन से करूँगा सवाल संविधान कानून बडा या धर्म के नाम गुंडागर्दी बड़ा*
0 Comments
Post a Comment