कांकेर में पहली बार आयोजित हुआ 'सावन सुंदरी क्वीन कांकेर' कार्यक्रम पारंपरिक पहनावे और प्रतिभा का दिखा खूबसूरत संगम,
काकेर, 28 जुलाई 2025 :- कांकेर जिले में रविवार को एक अनूठा और सांस्कृतिक रंगों से सजा आयोजन देखने को मिला, जब बी.बी. फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘सावन सुंदरी क्वीन कांकेर 2025 सीजन-1’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पुराने कमेटी हॉल में संपन्न हुआ। जिसकी आयोजक श्रीमती क्षमा बंजारे, डायरेक्टर ऑफ़ बी बी फाउंडेशन, मिसेस वर्ल्ड 2025, मिसेस इंडिया 2024, सेलिब्रिटी इवेंट आर्गेनासैर है l इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से हुई।
कार्यक्रम में कुल 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें मिस और मिसेस कैटेगरी की महिलाएं शामिल थीं। तीन चरणों में संपन्न हुआ,इस प्रतियोगिता में पारंपरिक पहनावा, सांस्कृतिक झलक और प्रतिभाओं का बेहतरीन भीड़ देखने को मिला। पहले चरण में बस्तर लुक थीम पर प्रतिभागियों ने आदिवासी वेशभूषा धारण कर बस्तर की जीवंत संस्कृति को मंच पर जीवंत किया। यह दृश्य दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक और गर्व का क्षण रहा।
दूसरे राउंड में टैलेंट राउंड रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, कविता, नाटक आदि के माध्यम से अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। तीसरे और अंतिम राउंड में सभी प्रतिभागियों ने हरी साड़ियों में भारतीय परंपरा और सावन की हरियाली का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। इस राउंड की विशेष बात यह रही कि हर प्रतिभागी के उत्तर में नारी शक्ति, प्रकृति प्रेम और सामाजिक सरोकार की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान जजों ने प्रत्येक प्रतिभागी से सवाल पूछकर उनकी बुद्धिमत्ता, प्रस्तुति और आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनूप शर्मा, सुश्री शिल्पा साहू, जनपद सदस्य नरहरपुर कांकेर, रीना लारिया और सखी संगिनी कांकेर, डॉ. शर्मीला सोनी लिनेश क्लब जय जोहार कांकेर, सलीम मेमन पार्षद संजय नगर कांकेर, पूर्व पार्षद विजय लक्ष्मी कौशिक, मनोज सोनी अलंकार ज्वेलर्स कांकेर, सुनील पटेल लक्ष्मी बर्तन भण्डार कांकेर, अब्दुल खान, श्रीमती माला सिंह, आकिब रजा चंद्र कुमार जैन और कांकेर शहर की प्रतिष्टित महिलाओं की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
मिसेस कैटेगरी में विजेता बनीं रीना नाग निवासी खपरापारा, कांकेर, जिन्हें 5001 रुपये नकद, क्राउन, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फर्स्ट रनरअप रहीं मीनाक्षी मूलचंदानी निवासी सुभाष वार्ड, जबकि सेकंड रनरअप रहीं श्रीमती काव्या साहू निवासी कोंडागांव।
मिस कैटेगरी में मिस डिंपल कश्यप निवासी सरोना, नरहरपुर विजेता बनीं। जिन्हें 5001 रुपये नकद, क्राउन, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मिस सुष्मिता साहू फर्स्ट रनरप कल्याणी सेकंड रनरअप सेकंड रनरअप रहीं।
इस कार्यक्रम में जूरी सदस्य सुश्री सौम्या उपाध्याय धमतरी, श्रीमती किरण रात्रे भिलाई, विनीता सिन्हा धमतरी, वैष्णवी जैन कांकेर, जोलजीना टोप्पो कोरबा, कविता मिश्रा, किरण, नेहा कुंजाम कांकेर, जिया बोस रायपुर, शैल उइके कांकेर ने निर्णायक में अहम् भूमिका निभाई l विशेष अतिथि में लकी सिन्हा, आकाश दुर्गा, महेंद्र, आदित्य, भूमि नगवंशी, प्रतुयश, साहिल, नवीन सिन्हा, भरत सोनवानी, कमलेश कश्यप की उपस्थिति रही l
आयोजन को लेकर प्रतिभागियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस कार्यक्रम को यादगार बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
0 Comments
Post a Comment