नशे का कारोबार कर रहे थे खेल मैदान में, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

0

 




धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना सिटी कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 के पास खड़े होकर अवैध रूप से Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ व तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट, नगद रकम, मोबाईल फोन एवं स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी (01)-: विशेष शर्मा, पिता संतोष शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास,धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.) (02) आशुतोष तिवारी, पिता मनसुख लाल तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम, गौरा चौरा के पास,धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment