संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को पी एम श्री प्राथमिक शाला ऊपरपारा सरण्डी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तक व पेन प्रदान कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संकुल प्राचार्य श्री अमीरदास रावटे थे। मुख्य अतिथि उप सरपंच श्री जयराम साहू तथा विशेष अतिथि हाई स्कूल सरण्डी के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री हंसराज यादव तधा जोहित राना थे। कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री विश्वनाथ सर्फे द्वारा किया गया जिसमें संकुल के समस्त शिक्षक, जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं,पालक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात हाई स्कूल सरण्डी के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
0 Comments
Post a Comment