किताब वितरण में भारी अव्यवस्था, छात्रों की पढ़ाई पर संकट : सुमीत राय
कांकेर। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमीत राय ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में जारी अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के 15 दिन बाद भी कांकेर सहित प्रदेश के निजी विद्यालयों में किसी भी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें नहीं पहुंची हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
सुमीत राय ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 1, 2, 3 और 6 का पाठ्यक्रम पूरी तरह से बदला गया है, लेकिन नई किताबों की अनुपलब्धता के कारण निजी स्कूलों में बच्चों को मजबूरी में पिछली कक्षा की पुरानी किताबों या पीडीएफ सामग्री से पढ़ाया जा रहा है। यह न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी अन्याय है।
उन्होंने मांग की है कि शासकीय और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों में बिना भेदभाव के अविलंब नई पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति की जाए। साथ ही शिक्षा विभाग में जवाबदेही तय करते हुए शीघ्र शिक्षा मंत्री की नियुक्ति की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था में ठोस सुधार हो सके।
सुमीत राय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो एनएसयूआई छात्रहितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
0 Comments
Post a Comment