रामानुजगंज सर्किट हाउस में किया गया अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग का आयोजन
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*बलरामपुर,बार्डर मीटिंग में झारखंड व बलरामपुर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने की शिरकत*
*बार्डर मीटिंग में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ में सहयोग करने तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा*
*संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के द्वारा जिले के सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर क्षेत्रों से लगने वाले दीगर राज्य के जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग करने हेतु जिला बलरामपुर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।*
*इसी कड़ी में आज दिनांक 23/07/2025 को रामानुजगंज सर्किट हाउस में झारखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग में दोनों राज्यों के पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करने, अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करने, वारंट तामिली, नशे की सामग्री का परिवहन को रोकने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया।*
*उक्त बार्डर मीटिंग में एसडीओपी रामानुजगंज श्री बाजीलाल सिंह, एसडीओपी वाड्राफनगर श्री रामअवतार ध्रुव, एसडीओपी रंका श्री रोहित रंजन सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रंका सुभाष पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर भण्डारिया अभिजीत गौतम, प्रभारी थाना रंका, थाना चिनिया, थाना भंडरिया, थाना बारगढ़, थाना रमकण्डा, झारखंड एवं रामानुजगंज सब डिविजन से थाना प्रभारी त्रिकुंडा, थाना प्रभारी रामानुजगंज, थाना प्रभारी रामचंद्रपुर, थाना प्रभारी सनावल, चौकी प्रभारी डिंडो, चौकी प्रभारी विजयनगर , चौकी प्रभारी तातापानी आदि उपस्थित रहे।*
0 Comments
Post a Comment