चारों ओर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, चाहे रिपा योजन,स्कूल जतन योजना ,या सामग्र शिक्षा की योजना हो सभी योजनाओं में ठेकेदार के साथ मिलीभगत
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
दुर्गकोदल, शिवसेना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि भ्रष्ट अधिकारियों ,भ्रष्ट नेताओं द्वारा दुर्गकोदल को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया गया है ।चारों ओर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है ।चाहे रिपा की योजना हो या स्कूल जतन योजना हो या समग्र शिक्षा की योजना हो सभी में अधिकारी पार्टनरशिप करके ठेकेदारों के साथ करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व शिवसेना द्वारा दुर्गकोदल रिपा में हुए भ्रष्टाचार के जांच की मांग की थी किंतु सही जांच नहीं होने के कारण मामले को दबा दिया गया था। इसके लिए शिवसेना द्वारा दुर्गकोदल के डांगरा एवं हाटकोंदल रिपा का सारा दस्तावेज सूचना के अधिकार के माध्यम से निकाला गया और आज भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है। रिपा योजना जो कि ग्रामीणों को रोजगार देने हेतु बनाया गया था ।जिसमें अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करके लाखों करोड़ों की पुरानी मशीनों को लगा दिया गया ।बाउंड्री वॉल में भ्रष्टाचार किया गया ।सीसी सड़क बनाने में भ्रष्टाचार किया गया। सड़क पुलिया बनाने में भ्रष्टाचार किया गया। टीन शेड बनाने में भ्रष्टाचार किया गया।
0 Comments
Post a Comment