इंजीनियर और ठेकेदार में विवाद..... झगड़े का वीडियो वायरल....इंजीनियर निलंबित
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
अफसर और ठकेदार मिलकर किस प्रकार से सरकारी कामों को मजाक बनाकर रख देते हैं, इसका एक सटीक उदाहरण दुर्गुकोंदल में देखने को मिला है। काम देने के बदले पैसों को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच जमकर हुए विवाद का एक वीडियो सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शासकीय लाईब्रेरी भवन की मरम्मत में लेन-देन को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार के बीच जमकर बहस हुई। इसी बहस का वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो में इंजीनियर लेन-देन के पैसे ठेकेदार को वापस करते दिख रहा है। मावा मोदोल लायब्रेरी भवन की मरम्मत में अनियमितता का मामला समाने आया था। इस मामले के उजागर होने के बाद ठेकेदार और इंजीनियरिंग में पंचायत प्रतिनिधियों के सामने तू तू मैं- मै के साथ जमकर गाली- गलौज भीइ हुई।
*सब इंजीनियर निलंबित*
इस वीडियो के सामने आने के बाद भवन मरम्मत को लेकर सब इंजीनियर और ठेकेदार के बीच पैसे के लेन देन के मामले में कार्यवाही भी कर दी गई है। सब इंजीनियर बुधपाल वासनिक को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने किया निलंबित।
0 Comments
Post a Comment