"एक कदम गांव की ओर" अभियान के तहत वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बुम गोटुल बुम मुदियाल परिसर में लया लयोर द्वारा किया गया पौधरोपण
कांकेर/मारी – "जीर्रा भाजी दोबेंग अमुस कुसीर पडूंम" पर्व के अवसर पर "एक कदम गांव की ओर" अभियान के तहत बुम गोटुल वड़मामाड और लया लयोरो द्वारा एक प्रेरणादायक पहल करते हुए बुम गोटुल बुम मुदियाल पेन राऊड परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में इमली, आम, सिहाड़ी, बीजा और कोसुम जैसे फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाना तथा ग्रामीणों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूती देने की मंशा दिखाई गई।
लया लयोरो ने जल, जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की कमी और मानव जीवन पर पड़ते दुष्प्रभाव को रोकना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि "प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, और हर एक पौधा भविष्य को संवारने की दिशा में एक कदम है।"
कार्यक्रम में विशेष सहभागिता
मारी क्षेत्र सहित 18 गांवों के गोटुल लया लयोरो, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख उपस्थितजन में –
बुम मुदिया सिरहा बुद्धेश्वर कोरेटी,
रमेश कोरेटी, सामलाल कोरेटी, संजू कावडे,
प्रभू तेता, रोहित कोमरा, गणेश कुमेटी,
दिपेश पद्दा, लखमू कोमरा, महेन्द्र मण्डावी,
राजेश आचला, अमृता कुमेटी,
वार्ड पंच प्रमेश्वरी,
बिरेंद्र नाग, शिवनाथ नाग, अनिल कुजाम,
सरपंच सुनिता कावडे,
आर्मी जवान रतिराम नेताम व उर्मीला प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी गांव और जंगल की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।
(आप चाहें तो इस खबर के लिए एक छोटा वीडियो स्लग या सोशल मीडिया कैप्शन भी बनवाया जा सकता है। बताएं तो बना दूं।)
0 Comments
Post a Comment