आम जनता का हो रहा शोषण, क्षेत्र एवं आम जनता के हक और अधिकार का गोदावरी इस्पात कच्चे लौह अयस्क कंपनी के द्वारा किया जा दमन शिवसेना ईकाई भानुप्रतापपुर
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर, क्षेत्र में आम जनता का हो रहे शोषण, क्षेत्र एवं आम जनता के इस्पात कच्चे लौह अयस्क कंपनी द्वारा किए जा रहे दमन, क्षेत्र के पर्यावरण का शोषण,क्षेत्र के वनों में अवैध उत्खनन,अवैध कटाई, क्षेत्र में पैदा किया जा रहे भाई भतीजावाद के विरुद्ध आंदोलन प्रारंभ करने हेतु शिवसेना द्वारा गांव-गांव में बैठक का आयोजन किया जा रहा है एवं आम जनता को बताया जा रहा है कि किस तरह गोदावरी इस्पात कंपनी भारत देश को लूटने वाली ईस्ट इंडिया की तरह क्षेत्र का शोषण कर रही है ।क्षेत्र में फूड डालकर राज कर रही है। और क्षेत्र के हक और अधिकार पर डाका डाल रही है। क्षेत्र की आम जनता को जागृत करने हेतु शीघ्र ही शिवसेना द्वारा इसके विरुद्ध जन जागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए शिवसैनीको द्वारा भानुप्रतापपुर में बैठक की गई।
0 Comments
Post a Comment