कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स के समर्थन उतरे सनातन समाज भानुप्रतापपुर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स के समर्थन एवं रिलीज पर रोक के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करते सनातन समाज भानुप्रतापपुर ने राष्ट्रपति महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश के नाम अनुविभागी अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर को सोपा ज्ञापन बड़ी संख्या में उपस्थित सनातन समाज के लोगों ने सौपे अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विगत दिनों घोर जिहादी मानसिकता के मौलाना मदनी एवं देश में सभी दंगाइयों, आतंकवादियों के लिए सबसे महंगे वकील हायर करके ऐसे जिहादी ,भारत और हिन्दू द्रोही अपराधियों को बचाने के काम में ही निरंतर लगे जिहादी मुस्लिम संगठन ' जमीयत उलेमा ए हिंद' आदि संगठनों की मांग पर भारतीय सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म उदयपुर फाइल्स जो की रिलीज को तैयार थी, जिसका विरोध करने वालो एवं निर्णय देने वाले जज जिन्होंने बिना देखे इस फिल्म के प्रसारण पर अन्यायपूर्ण रोक लगा दी, जिससे फिल्म निर्माता का आर्थिक नुकसान तो हुआ।
साथ ही मुस्लिम जिहादियों द्वारा अपने मोबाइल कैमरे ऑन करके लाइव वीडियो बनाते ,कलमा पढ़ते, किए गए राजस्थान के उदयपुर के सनातनी हिंदू दर्जी कन्हैयालाल तेली की गला काटकर निर्मम हत्या की जिसे दुनिया ने देखा, उन पर 3 साल से कैसी अदालती कार्यवाही हो रही है ।दोषी जमानत पर छोड़े जा रहे है, यह सब सनातनी समाज देख रहा है। इससे सनातनी हिंदू समाज आहत और आक्रोशित है, इस मजहब प्रेरित हत्या की घटना का मुस्लिम समाज ने विरोध नहीं किया था ,किंतु सत्य घटना पर बनी फिल्म का विरोध किया जा रहा है, जो मजहबी लोग अनगिनत अपराध हत्या करते नहीं डरते वो कौम आज फिल्म से डरकर निर्णयालय(अदालत) की शरण में पहुंच गए ,और जजों ने भी अनेक बार की तरह कानून को ताक में रखकर फिल्म पर रोक लगा दिया ,और जिहादियों का मनोबल ऊंचा किया ! देशभक्त सनातनी हिंदुओं को आक्रोशत किया ! जिसका सनातन समाज भानुप्रतापपुर घनघोर निंदा करता है।
0 Comments
Post a Comment