बलरामपुर पुलिस की म्युल बैंक अकाउंट मामले में बड़ी कार्यवाही कोतवाली थाना बलरामपुर के दो प्रकरण में फरार आरोपी को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार।

0


 *रिपोर्टर सादाब अंसारी* 


*गिरफ्तार आरोपी पेशे से है आरोपी है सॉफ्टवेर इंजीनियर।*


*गिरफ्तार आरोपी का नाम - नितेश पूरी गोस्वामी पिता कैलाश पुरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.)*


*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को mule account के विरुद्ध निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री याकुब मेमन के पर्यवेक्षण में प्राप्त डाटा का थाना बलरामपुर में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर थाना बलरामपुर क्षेत्र में स्थित विभिन्न व्यापारिक बैंक से खुलवाए गए बैंक अकाउंट जिसका उपयोग देश के विभिन्न राज्य में साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देने तथा धोखाधड़ी से प्राप्त रूपयों के अवैध ट्रांजैक्शन, जमा एवं निकासी करने के लिए किया जाना पाया गया। जाँच पश्चात प्रकरण के घटना में संलिप्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना बलरामपुर मे अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस एवं 41/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।*


 *विवेचना के दौरान घटना में संलिप्त कुल 10 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दिनांक 13/07/2025 को प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी नितेश पूरी गोस्वामी पिता कैलाश पुरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) को विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बिलासपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया जहाँ से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर होना पाया गया जो पूछताछ में शॉर्टकट में जल्दी पैसे कमाने के लालच में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित किया है। आरोपी के कब्जे से घटना घटित कर प्राप्त रुपये से खरीदे गए 01 नग ब्रेजा कार जप्त किया गया है।*


*सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उपनिरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी, आरक्षक सचिंद्र सिंह, आरक्षक महेंद्र गुप्ता एवं सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पांडे, आरक्षक मंगल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।*- ⁠



-

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment