पैराडाइज़ स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0

कांकेर पैराडाइज़ हायर सेकेण्डरी स्कूल में आजादी के 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण सेवा सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षाविद् श्री टी.आर. साहू, राजकुमार फब्यानी, विजय लखवानी द्वारा एवं प्राचार्य रश्मि रजक, पालकगण एवं शिक्षकों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। आजादी के 79वीं वर्षगांठ एवं 15 अगस्त के इस अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक द्वारा प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमें देश के वीर शहीदों को स्मरण करते हुए हमें भी देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने में, देश के विकास में ईमानदारी से अपनी सहभागिता निभाने का संदेश दिया। 

पैराडाइज स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्र-छात्राओं के लिए देशभक्ति गीत पर डाॅस एवं सांस्कृति कार्यक्रम तथा सैकड़ो बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के वेशभूषा में देश प्रेम के प्रति अपना निष्ठा की भावना को व्यक्त किये। स्वतंत्रता दिवस पर पैराडाइज स्कूल के प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों पर डाॅस, भाषण, देशभक्ति के नारे एवं विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गंधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी, मंगल पांडे, मौलाना आजाद, इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू, भारत माता तथा देश की सेवा करने वाले वीर जवानों के वेशभूषा में देश को आजादी दिलाने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया तथा देश रक्षक हमारे वीर जवानों को सम्मान प्रकट किये। संगीत शिक्षक मृणाल पाण्डे के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन इसमीत कौर, कृतिका हाजरा के द्वारा किया गया।

    जिला स्तरीय पी.टी. कार्यक्रम में 48 छात्र-छात्राओं के द्वारा पी.टी. का प्रदर्शन किया गया जिसमें आदया झा, याशिका तुरकर, समृद्धि ठाकुर, रोसिता कोर्राम, नव्या कुंजाम, सृष्टि रिगरी, शगुन पासवान, दिव्यांश गंधर्व, तनुजा मरकाम, सिम्मी सिन्हा, गितिका शोरी, ट्विंकल नाग, झरना सिन्हा, कणिका मरकाम, आशि सिंह, नमन नागवानी, प्रतिभा नेताम, मान्या तिवारी, अनम अली, अनमोल रजक, लक्ष्य कुमार सिन्हा, डेमन यादव, वासनि साहू, नौशिन फातिमा, सौम्या सिन्हा, खुशी जुर्री, रिया मण्डावी, अदिति नेताम, तेजसी जैन, कोहिना कांगे, ट्विंकल नेताम, पाखी शर्मा, सुनिधि नेताम, आदित्य मरकाम, नमन मधुर गोड़बोले, माहिरा खान, कमलेश धनकर, मान्या ध्रुव, तालिब खान, पूनम भोई, धनंजय पटेल, मान्यता पटेल, सैयद हबीबा रिजवी, एनजेल एनी अनंद, करूणावानि मण्डावी, तेजश कावड़े, गौरव रजक, विकाश पटेल आदि बच्चों ने भाग लिया, जिसके प्रभारी व्यायाम शिक्षक रामेश्चरी साहू रहें। 


स्वतंत्रता दिवस जिला कार्यक्रम में 80 छात्र-छात्रओं कंगना कोर्राम, हबीबा बानो, उर्वशी भास्कर, याशिका मीना, तेजस्वी भास्कर, कुसमिता, सेजल मण्डावी, लिपी बोरकर, सौम्या कोड़ोपी, हिमांश्री सिन्हा, माहिरा बानों, दीक्षा नाग, शेख तयबा, जोया खान, योगिता खेलन, कनिज फातिमा, अर्चना हिरामी, प्रेरणा यादव, गरिमा मण्डावी, गौतमी सेंगर, सौम्या खपर्डे, रीदिमा यादव, लक्ष्मी कौशिक, अनोखी पवार, लिपिका साहू, मेघा मण्डावी, खुषबु नेताम, जान्हवी नर्रेटी, लीची जैन, वैष्णवी सेंगर, योशिका दर्रो, झरना यादव, दीक्षा खेलन, राशि ठाकुर, अवनि रजक, गौसिया कुरैशी, अनुष्का मेश्राम, लेताक्षी साहू, त्रिशा चैरसिया, पायल मरकाम, गीतांजलि पटेल, काव्यांशु मरकाम, अनुकल कोड़ोपी, ओमप्रकाश कृष्ण, आदित्य कोरेटी, चेतज कुमार मरकाम, विवेक सोरी, हिमांश उइके, भब्या बिसवाल, निहाल शोरी, आदर्श ठाकुर, शेख अब्दुल जसीम, यशवंत मण्डावी, आरव यादव, काव्यांश कोड़ोपी, तोयश जैन, अंश साहू, सौरंभ शोरी, आर्यन मण्डावी, दक्ष कुमार ओकांरे, नरेन्द्र सिंह, हिमांशु सिन्हा, मंयक गावड़े, जियांशी अंदानी, कोमल यादव, रहीला बानो, शैली अहिर, विद्यारानी साहू, सौमी कौर, मसरत फातेमाह, निष्ठा कोर्राम, अनिकेत देवांगन, कृष खरे, आयुषी रजक, आकांक्षा नरेटी, प्रशांत पटेल, ख्याति साहू, मानसी साहू, कामना यादव,  आदि छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रेरणादायक गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जिसके प्रभारी शिक्षक गौरव टाडिया रहे। 


       इन विविध कार्यक्रम का आयोजन करने में प्राचार्य रश्मि रजक, प्रभारी प्राचार्य श्रेष्ठा चंदा, एकेडमिक हेड सुनील कुमार पंडा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, अवतार सिंह, मेघा सेवा, एस.मर्सी, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, अनिल कुमार ढाके, संगीता भारती, सरिता मिश्रा, शांतिलीना नेताम, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, ऐश्वर्या साहू, पेकटेंश पटेल, रिंकी सेठी, अभिनव सिंह, यमुना बेलोधिया, टाकेश्वर साहू, आसीस उथानसिंह, ग्लोरिया रजक, तारा चंदेल, शलेम कुमार राम, एंजल इलियास, निशा जयसवाल, मनीषा साहू, नंदनी साहू, पूजा खरे, पारथ ज्योति कलिता, अंजू बारले आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment