पटवारी संघ ने विभिन्न मांगों की निराकरण हेतु ऑनलाइन कार्य बहिष्कार के लिए sdm कुसमी को दिया ज्ञापन।

0


 *रिपोर्टर सादाब अंसारी* 

बलरामपुर,पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर ऑनलाइन कार्य को बहिष्कार करते हुए sdm कुसमी को दिया ज्ञापन,छत्तीसगढ़ ‌द्वारा अपनी लंबे समय से लंबित मांगों, जैसे आवश्यक संसाधन, संसाधन भत्ता, अतिरिक्त कार्य का उचित पारिश्रमिक, तथा विभिन्न नवीन योजनाओं (जैसे Agristack, डिजिटल साइन, नक्शा सुधार, राजस्व पोर्टल संबंधी कार्य आदि) के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति नहीं होने के कारण, पूर्व में भी ज्ञापन देकर सूचित किया गया था कि यदि समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संघ को बाध्य होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने होंगे।


चूंकि आज दिनांक तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, अतः संघ के निर्णयानुसार दिनांक 16/08/2025 से समस्त ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा इसके सम्बंध में माननीय कलेक्टर महादेय को दिनांक 05/08/2025 को ज्ञापन दिया जा चुका है, पर आज तक किसी प्रकार का पटवारी संघ का मांगे पूरी नहीं हुई

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment