79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में किया गया ध्वजारोहण

0

 


 *रिपोर्टर सादाब अंसारी* 

*बलरामपुर,15 अगस्त, 2025 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के प्रांगण में प्रातः 08.00 बजे ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी गई। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, डीएसपी मो. याकूब मेमन, डीएसपी श्री कमलेश्वर भगत तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से पूर्ण करने को देशभक्ति की संज्ञा देते हुए सभी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने निर्देशित किया गया। प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को अपने उत्तम कार्यक्षमता का प्रदर्शन करते हुए जिले की बेहतरी के लिए कार्य करने, सामाजिक बुराईयों से स्वयं दूर रहने तथा समाज को दूर रखने के लिए समुचित प्रयास करने, अपने निजी जीवन में शान्तिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार का आदर्श प्रस्तुत करने कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण लगन एवं मेहनत से अपने कार्य को संपादित करने कहा गया।*


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment