चारामा में मानवाधिकारों से का सरेराह उल्लांधन करने वाले निरीक्षक को मिला पनिशमेंट या फिर मारपीट करने के बावजूद दिया गया ईनाम
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
चारामा में गुंडाराज चलाकर मानवाधिकारों का सरेराह उल्लंघन करने वाले निरीक्षक को मिला पनिशमेंट या फिर मारपीट करने के बावजूद दिया गया ईनाम।
खुलेआम सामूहिक अपराध कर कानून की धज्जियां उड़ाने के बावजूद जिला मुख्यालय कांकेर मे टीआई को मिला अजाक थाना के प्रभारी के रुप में बड़ी जिम्मेदारी।
घटना स्थल पर भींड़ ने ट्रेलर चालक के गुप्तांग पर लात मारकर किया था ,जानलेवा प्रयास, नगर में घटना को लेकर लोगों के बीच हो रही है चर्चा।
मारपीट की घटना में कई पुलिस कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने मिलकर किया मॉबलिंचिंग जैसा सामूहिक अपराध जिसके बाद भी उन पर नही हुआ मामला दर्ज घटना के मामले में केवल टीआई को जिम्मेदार मानते हुए उनका किया गया ट्रांसफर क्या अन्य लोगों पर नही होगा अपराध दर्ज,बहुत बड़ा सवाल।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आनन-फानन में ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर लग रहे हैं, कई तरह के सवालिया निशान।
अब चारामा के नए टी आई होंगे तेजकुमार वर्मा।
0 Comments
Post a Comment