भानुप्रतापपुर भाजपा मण्डल में राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर मोर तिरंगा मोर अभियान की शुरुआत
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
"मोर तिरंगा मोर अभियान" की शुरुआत मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे एवं मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर की। यह ध्वज मंडल के 13 शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 64 मतदान केंद्रों में वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी आमजन से आग्रह किया गया, कि वे इस राष्ट्रीय पर्व को गर्व एवं उत्साह के साथ मनाएं।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री बृजेश चौहान, जिला कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह, महामंत्री गिरधारी नरेटी एवं राजीव श्रीवास , मंडल उपाध्यक्ष ढालन सिंह राणा, योगेश सोनवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय पांडे, जुगल किशोर शर्मा, कस्तूर चंद जैन, प्रदीप जैन,अल्प संख्यक मोर्चा जिला महामंत्री गुरपाल रंधावा, लक्ष्मण कुलदीप, धर्मेंद्र रावटे, मंडल कोषाध्यक्ष जिवराखन सलाम, अनीस मिश्रा, मंडल कार्यालय प्रभारी राजेंद्र जैन हरी यादव, अंकुर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि "हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा" अभियान को पूर्ण सफलता दिलाएंगे और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने में अपना सार्थक योगदान देंगे।
0 Comments
Post a Comment