शिवसेना उद्धव बाबा साहेब ठाकरे द्वारा पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में मितानिनों के धारण प्रदर्शन को समर्थन देने की घोषणा
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
प्रदेश की मितानीनो द्वारा अपनी वाजिब मांगों को लेकर पूर्व में सरकार को कई बार आवेदन ,निवेदन किया गया एवं पूरे छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉकों में धरना, प्रदर्शन ,आंदोलन किया गया ।किंतु सत्ता में बैठी भाजपा सरकार द्वारा उनके आंदोलन, आवेदन ,निवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे निराश होकर मितानिनो कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश के सभी मितानिन एक होकर के रायपुर छत्तीसगढ़ के राजधानी के धरना स्थल तूता में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है ।
मितानिनों के परेशानी को देखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे )द्वारा पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में मितानिनो के धरना, प्रदर्शन को समर्थन देखकर उनकी मांगों का समर्थन किया गया था। रायपुर राजधानी धरना स्थल तूता में शिवसेना ( उद्धव वाला साहब ठाकरे )का प्रतिनिधि मंडल पहुंचकर धरना को एवं मितानिनों के आंदोलन का समर्थन किया गया एवं मितानिनों के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में गूंगी बहरी सरकार बैठी है जो की मितानिनो के धरना ,प्रदर्शन ,आंदोलन को ना देख पा रही है ।ना सुन पा रही है ।आज पूरे प्रदेश में मितानीन आम जनता की सेवा कर रही हैं। और उनको देखने वाला कोई नहीं है । शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मितानीनो के साथ है।शिवसेना प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह अविलंब मितानीनो की मांगों को पूरा करें । शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन राहुल परिहार जी एवं अन्य शिवसेना नेता उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment