भानुप्रतापपुर से कांकेर मार्ग बदहाल युवा कांग्रेस ने दी चेतावनी – करेंगे चक्काजाम
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर से कांकेर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इस कदर जर्जर हो चुका है कि अब यह जनता की सहनशक्ति की परीक्षा लेने लगा है। लगातार बारिश के कारण गहरे गड्ढे, टूटी हुई सड़क सतह और जगह-जगह पानी भरने से हालात बदतर हो गए हैं। रोजाना वाहन फिसल रहे हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
*“जिम्मेदार मौन क्यों?” — पंकज वाधवानी*
एक हफ्ते का अल्टीमेटम*
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ने प्रेस को बताया कि “यदि एक सप्ताह के भीतर इस सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किए जाते तो भानबेड़ा से भानुप्रतापपुर के बीच चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन जनता के हक के लिए होगा और प्रशासन को मजबूर किया जाएगा कि वह सड़क की दशा सुधारने पर तत्काल कदम उठाए।वा कांग्रेस नेता पार्षद पंकज राज वाधवानी ने कहा है कि कोटवार से लेकर कलेक्टर तक और पंच से लेकर सांसद तक शासन-प्रशासन के सभी जिम्मेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं। रोज उनकी नजरों के सामने यह बदहाल सड़क आती है, फिर भी वे मौन बैठे हैं। प्रतिवर्ष रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण रोजमर्रा की आवाजाही कठिन हो गई है। समय और धन दोनों का नुकसान हो रहा है।
*एक हफ्ते का अल्टीमेटम*
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ने प्रेस को बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किए जाते तो भानबेड़ा से भानुप्रतापपुर के बीच चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन जनता के हक के लिए होगा और प्रशासन को मजबूर किया जाएगा कि वह सड़क की दशा सुधारने पर तत्काल कदम उठाए।


0 Comments
Post a Comment