पैराडाइज स्कूल में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी और विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0


कांकेर। नवरात्रि के पावन अवसर पर पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। विद्यालय में मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी प्रस्तुत की गई, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



कक्षा नर्सरी से दूसरी तक की बालिकाओं ने मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री तक के नौ स्वरूपों की झांकी प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने मां के स्वरूपों के महत्व और संदेश को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया, जिसमें साहस, आत्मबल, संयम, करुणा और बुराई पर विजय जैसे संदेश शामिल थे।


विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं—


नर्सरी से यूकेजी तक : गरबा डॉल निर्माण


कक्षा 1 से 3 तक : मां दुर्गा फेस मेकिंग


कक्षा 4 से 5 तक : रंगोली प्रतियोगिता


कक्षा 6 से 12 तक : गरबा डांस प्रस्तुति




नवरात्रि कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 30 सितम्बर 2025) के तहत भी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। छात्रों ने निबंध, नारा लेखन, कविता, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसके अलावा विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई कर रैपर, पॉलिथीन व कचरा हटाया गया।


विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रश्मि रजक, उप प्राचार्य डॉ. श्रेष्ठिता चंदा, कोऑर्डिनेटर एम. भुवनेश्वरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।


 पैराडाइज स्कूल का यह आयोजन नवरात्रि पर्व की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक धरोहर और स्वच्छता के संदेश को एक साथ जोड़ता हुआ प्रेरणादायक रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment