भाजपा ने मंहगाई कम करने के नाम पर जनता को ठगा :नमन जैन
*पहले बिजली मंहगी की अब गैस सिलेंडर*
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत भानुप्रतापपुर एल्डरमैन नमन जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2 साल में विष्णु देव की डबल इंजन सरकार ने जनता को महंगाई के नाम में ठगने का काम किया एक तरफ पूर्व की कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक बिजली हाफ योजना को बंद करते हुए जनता पर डबल बोझ डाला।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में ₹500 सिलेंडर देने का वादा किया गया था परंतु आज 2 साल बाद भी ₹500 के सिलेंडर को तो छोड़िए लगातार गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हो रही है आज पुनः 1 तारीख से गैस सिलेंडर के रेट बढ़ा दी गई है जबकि आने वाले समय में त्यौहार है जिससे लोगों को महंगाई की डबल मार पड़ेगी एक तरफ बचत उत्सव मनाने की बात कही जाती है परंतु छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने का कार्य कर रही है जनता महंगाई से परेशान हो चुकी है।


0 Comments
Post a Comment