भानुप्रतापपुर में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार: करोड़ों रुपए की लूट?

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

भानुप्रतापपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की उदासीनता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। क्षेत्र में कच्चे से अंतागढ़ सड़क निर्माण कार्य तो किया गया है, लेकिन केवटी से अंतागढ़ के पास सड़क काफी उखड़ रही है और पुल भी उखड़ गए हैं।

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सड़कों में 5 साल की गारंटी है, और ठेकेदार द्वारा मरम्मत कर दिया जाएगा। लेकिन सवाल यह है, कि यदि मरम्मत ही करनी है, तो करोड़ों रुपए से नई सड़क का निर्माण क्यों किया जाता है? पुरानी सड़कों को ही मरम्मत कर दिया जाए, जिससे गुणवत्ता भी अच्छी होगी और पैसे भी बचेंगे।

यह मामला भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की ओर इशारा करता है। क्षेत्र के लोगों को यह जानने का अधिकार है ,कि उनके टैक्स के पैसे का उपयोग सरकार कहां खर्च किया जा रहा है ,साथी सभी वहन मलिक अपनी गाड़ियों का टैक्स भर रहे हैं ,तो सड़के भी तो उन्हें अच्छी मिलनी चाहिए।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment