चारामा में पटाखों के अवैध भंडारण की खबर का प्रशासन पर नही हो रहा है कोई असर, आकस्मिक घटना पर कौन होगा जवाबदार?
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
दीपावली पर्व को आने मे केवल 14 दिनों का समय ही शेष है । जिसे लेकर माह भर पूर्व से ही नगर के भीतर की गोदामों,दुकानों व अंचल में जगह-जगह पर पटाखों के अवैध तरीके से भंडारण होने की खबरें लगातार सूत्रों से मिल रही है । मीडिया को गोपनीय सूचना मिलने के बाद से ही नगर व आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अखबारों में खबरें भी प्रकाशित की गई । लेकिन खबर लगने के बाद भी पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर प्रशासन गंभीर नही है और विभाग की ओर से अभी तक न ही कोई जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही । जिसके बाद से ही प्रशासन की भूमिका पर अब लोग सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं । वहीं पटाखा विक्रय करने के लिए लाइसेंस जारी होने के पूर्व ही अवैध भंडारण करने वाले कुछ पटाखा विक्रेताओं को प्रशासन से संरक्षण मिलने के भी लोग आरोप लगाते दिख रहे हैं । जो कि समाचार प्रकाशित होने के बाद भी जांच व कार्यवाही नही होने से उनके उपर लगने वाले आरोप सिद्ध होते नजर आ रहे हैं । बारूद जैसे विस्फोटक वस्तुओं के विषय में प्रशासन को बेहद गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है । लेकिन घोर लापरवाही करते हुए यहां पर प्रशासन विस्फोटक अधिनियम की ही खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं । विस्फोटक वस्तुओं के संबंध में मिलने वाली सूचना को मजाक व हल्के में लेना किसी दिन प्रशासन व आम जनता को भारी पड़ सकता है । अब देखना यह है कि किसी दिन अचानक घटने वाली आकस्मिक व अनहोनी घटना के लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाता है ।


0 Comments
Post a Comment