सीबीआई की चार्जशीट से साफ बिरनपुर मामले में भाजपा ने सांप्रदायिक और जाति कार्ड खेला था~ ओंकार साहू

0


कांकेर। राजीव भवन कांकेर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि बिरनपुर मामले में सीबीआई की चार्जशीट से साफ हो गया है कि उस समय भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगाया था वह झूठा था। यह भाजपा की चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से की गई राजनीतिक साजिश थी सीबीआई की चार्ज शीट ने भाजपा का काला चेहरा सामने रख दिया। भाजपा ने उसे समय घटना को सांप्रदायिक और जाति रंग देकर राजनीतिक लाभ लेने का षड्यंत्र रचा था।  तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अरुण साव घटना के बाद वहां जाकर पूरे घटनाक्रम को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया और वह उसमें सफल भी रहे अरुण साव जब घटना स्थल गए थे तब उनके सामने आगजनी की गई थी वहां पर भड़काऊ भाषण दिए थे। इस मामले को लेकर भाजपा ने एक समाज को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में भी पूरे प्रदेश में इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह सभी ने अपनी चुनावी सभा में दुर्भाग्य जनक घटना को धार्मिक और जाति झगड़े से जोड़कर प्रस्तुत किया। भाजपा ने मृतक भुवनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति बटोरने की साजिश किया। सीबीआई की जांच से यहां भी साफ हो गया कि उसे समय कांग्रेस की सरकार में जो कार्रवाई की घटना के लिए जिम्मेदार मानकर जिन लोगों की गिरफ्तारियां की वहां सही थी। ईश्वर साहू भी अपने बयानों में जिस व्यक्ति अंजोर यदु पर आरोप लगाते थे, उसे भी सीबीआई ने दोषी नहीं माना है, सीबीआई की चार्ज शीट में उसका कोई उल्लेख नहीं है, इससे साफ है कि बिरनपुर मामला भाजपा की सोची समझी साजिश थी। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सीबीआई की चार्जशीट के बाद तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरुण साव में जरा भी नैतिकता हो तो अपने पद से त्यागपत्र देकर छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने गैर जिम्मेदाराना भाषण के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे। इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम,प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर,  प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेन्द्र यादव, हेमंत ध्रुव, सुनील गोस्वामी, यासीन कराणी,पुरुषोत्तम पाटिल,गफ्फार मेमन, लोमेन्द्र यादव, अजय सिंह रेणु, दीपक शोरी,ओमप्रकाश देवांगन, गोमती सलाम, मृदुला भास्कर, कमलेश कोमरा, इसहाक अहमद, चमन साहू, किसन साहू, गणेश सोनी, कमल ध्रुवा, अमित साहू, कार्तिक जैन,निरंजन भास्कर,  सुनहेर गजेंद्र आदि उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment