शिवसेना ने भी दी चेतावनी: संबलपुर मार्ग के जर्जर और ब्रिज की मरम्मत की मांग पर घेराव कीतैयारी*

0


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा संबलपुर मार्ग का ओवर ब्रिज पूरी तरह जर्जर हो चुका है ।जिसके मरम्मत की मांग को लेकर पिछले कुछ दिन पूर्व शिवसेना द्वारा लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग कांकेर का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद भी लोक निर्माण सेतु संभाग द्वारा ओवर ब्रिज संबलपुर रोड का मरम्मत नहीं किया जा रहा है ।जबकि सेतु विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर आए हुए धनराशि को अन्य जगह भ्रष्टाचार कर गबन किया जाता है। और आम जनता को जर्जर पुल पर चलने हेतु मजबूर किया जाता है। जल्द ही शिवसेना द्वारा ओवर  ब्रिज के मरम्मत की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग कांकेर का घेराव किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment