पैराडाइज सी.बी.एस.ई. स्कूल में कैरियर काउंसलिंग — अभिषेक रॉय ने कहा, “विश्वास, त्याग और दृढ़ता सफलता की नींव”
कांकेर। पैराडाइज सी.बी.एस.ई. हायर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर अभिषेक रॉय (ICFA, MBA, LLB) ने अपने 14 वर्षों के अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को कैरियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और जीवन में “विश्वास, त्याग और दृढ़ता” को सफलता का मूल मंत्र बताया।
अभिषेक रॉय ने कहा कि आज के समय में सही कैरियर का चयन करना किसी भी छात्र के जीवन का सबसे अहम निर्णय होता है। उन्होंने “कैरियर एक्सेलेरेटर” की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि यह न केवल लक्ष्य निर्धारित करने और कौशल विकसित करने में मदद करता है, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समय प्रबंधन जैसी आदतों को भी सशक्त बनाता है। उन्होंने छात्रों को मोबाइल से दूरी बनाकर समय का सदुपयोग करने, अध्ययन में एकाग्रता लाने तथा परिवार और दोस्तों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की सलाह दी।
कैरियर काउंसलिंग के दौरान अभिषेक रॉय ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, एनडीए, आईपीएस, आईएएस, फार्मेसी, एमबीए, बीबीए, एलएलबी आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया।
इसी क्रम में “आकाश इंस्टिट्यूट” के प्रतिनिधि शिक्षकों द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 139 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान स्कूल के हायर क्लास कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार पंडा, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अभिनव सिंह, शिखा मेहरा, अवतार सिंह, टाकेश्वर साहू, पार्थ ज्योति कलिता, निशा जयसवाल एवं “आकाश इंस्टिट्यूट” के प्रतिनिधि शिक्षक उपस्थित रहे।
यह प्रेरणादायक सेमिनार पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य डॉ. श्रेष्ठिता चंदा, कोऑर्डिनेटर एम. भुवनेश्वरी, अनिल कुमार ढाके, ऐश्वर्या साहू के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षकों — दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, मेघा सेवा, एस. मर्सी, तीरथ साहू, भारती सेठिया, संगीता भारती, सरिता मिश्रा, शांतिलीना नेताम, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, उज्जवल निर्मलकर, रामेश्वरी साहू, पार्वती गजबल्ला, पेंकटेश पटेल, रिकी सेठी, संतोष कुमार ठाकुर, मनीषा साहू, प्रीति सोरी, तारा चंदेल, प्रतीक सिंह ठाकुर, एंजल इलियास, नंदनी साहू, पूजा खरे, अंजू बारले आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति सजग करना, सही दिशा देना और सफलता की ओर अग्रसर करना था। विद्यालय परिवार ने इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।




0 Comments
Post a Comment