छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने बलरामपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन मांगे पूरी नहीं होने पर,25 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में चक्काजाम।

0


रिपोर्टर सादाब अंसारी 


छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने बलरामपुर में कलेक्टर को दो ज्ञापन सौंपकर अपनी प्रमुख मांगों के समाधान की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 25 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में “महाबंद चक्काजाम” किया जाएगा।


,ड्राइवर महा संगठन की तीन प्रमुख मांगें हैं — प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए, ड्राइवर आयोग का गठन हो, और ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाए। संगठन का कहना है कि इन मुद्दों पर पहले भी कई बार शासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है।


दूसरे ज्ञापन में महासंघ ने BNS की धारा 105 का विरोध करते हुए कहा है कि दुर्घटनाओं के कई कारण ड्राइवर के नियंत्रण में नहीं होते, इसलिए इस धारा को चालकों पर लागू न किया जाए।


महासंगठन ने सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की है, अन्यथा 25 अक्टूबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment