आम आदमी पार्टी बलरामपुर जिला अध्यक्ष जफर खान के बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल।

0


रिपोर्टर सादाब अंसारी 

बलरामपुर:आम आदमी पार्टी ने 6/10/2025 को जिलों में नये नियुक्तियों की सूची जारी की,जिसमें बलरामपुर जिले से जफर खान को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई,पूरे बलरामपुर छेत्र में खुशी का माहौल है,माननीय डॉक्टर संदीप पाठक जी राज्यसभा सांसद तथा प्रभारी छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार एवं माननीय मुकेश अहलावत जी विधायक दिल्ली तथा सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में संगठन विस्तार के तहत निम्नलिखित जिला अध्यक्ष की घोषणा किया गया है,युवा नेता जफर खान करीब 4 वर्षों से पार्टी में अपनी भूमिका निभा रहे है,ज्वाइनिंग होते ही जफर खान को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था,जिसके बाद जफर को पार्टी का बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था,जफर खान का कड़ी मेहनत को देखते हुए पार्टी ने बलरामपुर जिले का बहुत बड़ी जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष का कमान सौंपी है,जफर खान पहले से ही एक सामाजिक तौर पर कार्य करते थे,क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखते थे,अब देखना यह भी होगा कि जफर अपनी जिम्मेदारी को किस प्रकार निभाते है।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment