सरोना में अवैध शराब, नई शराब दुकान और नशे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन...भगवत्ती मानव कल्याण संगठन ने निकाली सद्भावना रैली, तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

0

 


कांकेर | सरोना।

सरोना तहसील क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री, नई शराब दुकान खोले जाने और बढ़ते नशे के विरोध में भगवत्ती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्यों ने नशा विरोधी संदेशों की तख्तियां हाथ में लेकर नगर में रैली निकाली और प्रशासन से अवैध शराब बिक्री पर सख्त रोक लगाने की मांग की।


रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई तहसील कार्यालय सरोना पहुंची, जहां तहसीलदार महोदय को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नशा मुक्ति के समर्थन में नारे लगाए और आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।


नशे से बर्बाद हो रहा समाज, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित


संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आज आठवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे के कारण चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसे अपराध बढ़ रहे हैं और हर घर किसी न किसी रूप में इससे प्रभावित है। नशे की वजह से पारिवारिक कलह बढ़ रही है, जिसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है।


देशव्यापी नशा मुक्ति का लिया संकल्प


भगवत्ती मानव कल्याण संगठन ने समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए पूरे भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। संगठन द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान, रैलियां, बैठकें और नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


संगठन के अनुसार अब तक कांकेर जिले में 20 से 30 हजार लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है। यह कार्य बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए किया जा रहा है।


नई शराब दुकानों के विरोध में सौंपा ज्ञापन


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित 67 नवीन शराब दुकानों में से एक दुकान के लिए कांकेर जिले के सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम सरोना को चिन्हांकित किए जाने के विरोध में यह रैली निकाली गई।

भगवत्ती मानव कल्याण संगठन जिला शाखा उत्तर बस्तर कांकेर के तत्वावधान में, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसील अध्यक्ष गजेन्द्र खर्गीय, गुरु भाई एवं आसपास की महिला स्व सहायता समूहों के सहयोग से पूर्ण नशा मुक्ति सद्भावना रैली निकाली गई और नई शराब दुकान के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।


उपस्थित प्रमुख लोग


इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सरगियाँ, उपाध्यक्ष कनक नेताम,

नरेश नेताम, शैलेन्द्र मरकाम, हेमन्त साहु, दीपक साहू, पूर्णिमा मरकाम, शिवबत्ती साहू, अंजली साहू, रेशमी भट्ट, नमिता नेताम सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने एक स्वर में अवैध शराब और नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment