मनरेगा स्थल जाकर कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
कांकेर। कांग्रेस के 140वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम मर्दापोटी के मनरेगा स्थल पर जाकर कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। मनरेगा मजदूरों से संवाद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लोकतंत्र,संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के प्रति पूरी तरह समर्पित है। देश की आजादी एवं विकास के कार्य में भाग लेने वाली विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है। सन 2005 में कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में थी तब प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की सरकार ने ग्रामीण भारत के लोगों को काम की गारंटी देशभर में 100 दोनों का रोजगार का अधिकार सुनिश्चित किया, महिलाओं और भूमिहीनों को सशक्त बनाया किंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करके नयी योजना लाकर पंचायत को काम चयन करने के अधिकार से वंचित करके ग्राम पंचायत तथा ग्राम सभा की शक्ति को खत्म कर रही है। महात्मा गांधी जी की रामराज्य एवं ग्राम स्वराज की परिकल्पना से जन्मी मनरेगा को खत्म करने की साजिश करते हुए भाजपा गरीब और मजदूर विरोधी कार्य कर रही है। भाजपा नया विधेयक लाकर रोजगार की कानूनी गारंटी को समाप्त कर केंद्र नियंत्रित योजना लागू करना चाह रही है, जिस पर ना तो काम की गारंटी होगी ना समय पर भुगतान की गारंटी होगी। इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने वर्तमान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में होने वाले परेशानियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष तरेंद्र भंडारी, सरपंच राजेश भास्कर, सरजू शोरी, लोमेन्द्र यादव, मनोज जैन, मिथलेश शोरी, मृदुला भास्कर, रमेश गावड़े, कमलेश पद्माकर, विनोद शोरी, गोमती सलाम, भारती सलाम, लक्ष्मण गोस्वामी,शंकर पोटाई ,नरसिंग तेता, पवन कांगे, निरंजन लाटिया, फूलसिंह मंडावी, चैतराम गावड़े, तुलसी गोटा, मनाऊ मंडावी, बन्नूराम थप्पा, रामलाल सलाम, धनसो कड़ियाम, रामतुला सलाम, बिसरी मंडावी, प्रमिला आदि उपस्थित थे।


0 Comments
Post a Comment