134 वर्ष पुरानी स्कूल परिसर की ‘जन सहयोग’ द्वारा साफ़-सफ़ाई

0

काँकेर।

सुविख्यात समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा रविवार सुबह शहर की सबसे पुरानी, सन् 1891 में स्थापित प्राथमिक पाठशाला परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर से भारी मात्रा में कचरा एकत्र कर उसका नष्टीकरण किया गया।



लंबे समय से साफ़-सफ़ाई नहीं होने के कारण परिसर में झाड़-झंखाड़ उग आए थे। जगह-जगह प्लास्टिक झिल्लियां, काग़ज़, शराब की बोतलें, शराबियों द्वारा छोड़ा गया जूठा भोजन और चखना फैला हुआ था, जिससे ऐतिहासिक विद्यालय की गरिमा प्रभावित हो रही थी।


जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा इस 134 वर्ष पुराने ऐतिहासिक स्कूल परिसर को स्वच्छ और पवित्र बनाने का संकल्प लिया गया था। इसी क्रम में संस्था के सदस्यों ने सुबह-सवेरे कई घंटे श्रमदान कर पूरे परिसर की साफ़-सफ़ाई की और उसे व्यवस्थित किया।


इस पुण्य कार्य में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के साथ जितेंद्र प्रताप देव, धर्मेंद्र देव, डॉक्टर श्याम देव, करण नेताम, प्रवीण गुप्ता, शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, राजू नाग, अखिलेश साहू, अजय पांडे और अरुण सहित अन्य समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


स्वच्छता अभियान के बाद स्कूल परिसर का स्वरूप पूरी तरह बदल गया, जिसकी सराहना शहरभर में की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने जन सहयोग के इस प्रयास को प्रेरणादायी बताते हुए नियमित सफ़ाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment