जगदलपुर निगम अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ी करण के नाम करोडो रुपय किये भुगतान, जबकि हुवा है कई जगह डामर पेज़ वर्क का काम, शान्ति नगर वार्ड मे लाल चर्च निगम चौंक से बस स्टेण्ड मार्ग तक सड़क चौडीकरण निर्माण पर 65 लाख चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट जिला प्रशासन करें जांच - नरेन्द्र भवानी /संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच
*निगम अंतर्गत लाल चर्च इलाका, नयामुंडा इलाका, डी.जे.कोर्ट रोड,पुराना पंचायत आफिस रोड,एम. पी. एम अस्पताल साइड,नवोदय विद्यालय साइड सड़क चौड़ी करण सी. सी. नाली निर्माण पर पुरे 47600000 चार करोड़ छीयंत्तर लाख रुपय के बजट से बना यह सड़क, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना अंतर्गत मे, शहर की पूरी जनता ने देखा है विभाग का डामर पेज़ वर्क कार्यों का हो जांच हुवा है भारी भ्रष्टाचार - नरेन्द्र भवानी/संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच*
*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत सड़क चौड़ी करण पर 47600000 चार करोड़ छीयंत्तर लाख रुपय से बना यह सड़के पर सवाल करते हुवे जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुवे कहा है की सड़क चौड़ी करण पर नहीं बलकी डामर पेज़ वर्क और बेहद ही गुडवत्ता हीन कांकृट कार्य पर करोडो रुपय किये जा खर्च, यह पूरा निर्माण काम पर खुले आम हुवा है भ्रष्टाचार जो जांच का है विषय जिला प्रशासन कों जल्द ही इस निर्माण कों संज्ञान मे लेकर करें जांच और जांच रिपोर्ट करें सार्वजनिक और जांच नहीं तो आरोप सही*
*भवानी ने अपने बयान मे आगे बताया है की शान्ति नगर वार्ड के अंतर्गत लाल चर्च से लेकर नगर निगम चौंक से बस स्टेण्ड तक सड़क चौड़ी कार्य पर 65 लाख का खर्च किया गया जबकि पूरी आम जनता ने देखा है यह सड़क चौड़ी करण का काम, दंतेस्वरी कॉलेज से लेकर नगर निगम चौंक तक जो सड़क है पहले तो सड़क के आजु बाजू पुराना बजट के पैसे से सी.सी. कांकृट किया गया वह भी बेहद घटिया गुडवत्ता से जिसका मौखिक शिकायत संबंधित इंजीनियर की किया गया था फिर कुछ दिन बाद ओलम्पिक खेल का त्यौहार आया और महज 2-4 घंटे के बिच दंतेश्वरी कॉलेज से लेकर नगर निगम चौंक तक का यह निर्माण किया गया सड़क के ऊपर डामर बिछाई का काम कर दिया गया और निगम चौंक से बस स्टेण्ड तक कहीं कहीं पेज़ वर्क का काम हूँ, लाल चर्च से कॉलेज चौंक तक भी डामर रोड ऊपर डामर बिछा दिया गया और गुडवत्ता हीन कार्य करते हुवे सड़क बाजू मे कांकृट ढलाई करवा दिया गया उसमे से भी एक साइड केवल कॉलेज क्षेत्र तक ही यह कार्य हुवा, कुल मिलाकर यह सड़क चौड़ी करण का कार्य जांच का विषय है जिला प्रशासन कों तत्काल इन कामो कों संज्ञान मे लेकर जांच करनी चाहिए, हम जल्द ही इन सभी कार्यों के जांच हेतू जिलाधिकारी के पास आवेदन करेंगे*


0 Comments
Post a Comment